एस्सार कच्ची घाणी बिनौले खल

उच्च क्वालिटी के बिनौले ( काकडे ) से निर्मित एस्सार कच्ची धाणी बिनौला खल, दूधारू गाय एवं भेसों के लिये दूध, फैट एवं SNF बढ़ाने के लिये अत्यन्त लाभकारी है। इसमें भरपूर प्रोटीन एवम 9% फैट की मात्रा है। एस्सार कच्ची धाणी बिनौला खल खिलाने से पशुओं के दूध वृद्धि में आश्चर्यजनक परिणाम प्राप्त होंगे।