एस्सार गोल्ड मैजिक चिप्स

एस्सार गोल्ड मैजिक चिप्स पशुओं के लिये सम्पूर्ण एवं सतुलित यूरिया रहित आहार है। इसमें 22% प्रोटीन 8% फैट अधिकतम 10% फाईबर के साथ इसमें चिलेटेड मिलरल्‍स, विटामिन्स, जड़ी-बूटी, बायपास प्रोटीन, बायपास फैट का उचित समावेश हैं| इसमें विभिन्‍न प्रकार के खलो का समावेश है, जिससे दूध उत्पादन करने वाली भैसों एवं गायों के लिये उनकी दूध देने की क्षमता का विकास करने में सहायक सिद्ध हुई है।
इसके खिलाने की मात्रा 2.5 लीटर दुध पर । किलो गोल्ड मैजिक चिप्स