एस्सार डेयरी स्पेशल
यह पशु आहार प्रमुख रूप से डेयरियों के हिसाब से बनाया गया है| जहां पशुओ की सम्पूर्ण देखरेख के अंतर्गत पशु को आवश्यक खुराक मिले जो इस पशु आहार में सम्मिलित की गई है| इस पशु आहार में 20% प्रोटीन, 4% फेट, कुल पचनशील पदार्ध 68%, 0.8% कैल्शियम, 0.5% फास्फोरस तथा पशु के लिए आवश्यक
खनिज लवण, विटामिन्स, प्रोबायोटिक्स का उचित समावेश होता है | यह आहार उन पशुओ के लिए है जिनकी दूध देने की क्षमता प्रतिदिन 15-20 लीटर होती है|