भारत दूध उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी देश है। बढती जनसंख्या और बेहतर जीवनस्तर ने डेयरी व्यवसाय को नया आयाम दिया है फिर भी. यह उद्योग मूलभूत सुविधाओं की कमी, पौष्टिक आहारों के बारे में कम जागरूकता इत्यादि के कारणों से अभी भी पिछडा हुआ है।

पौष्टिक आहारों की कमी और पशुओं की नस्ल की कमजोरी के कारण प्रति पशु दूध उत्पादन क्षमता बहुत कम है। इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए किसानो के सबसे बडे निवेश उनके पशुओं के लिए एस्सार के नाम से विश्वस्तरीय पशुआहार का निर्माण किया गया है।

आहार खिलाने सबंधी जानकारी
एस्सार पशु आहार को उचित मात्रा में हरे चारे ओर 2 से 3 किलोग्राम तक सूखे चारे में मिलाकर खिलाए।
पशु के स्वास्थ्य हेतु 1.5 से 2 किलोग्राम तक एस्सार पशु आहार खिलाए
प्रति किलोग्राम दूधउत्पादकता के आधार पर 400 ग्राम आहार गाय को और 500 ग्राम मैस को खिलाएं।
बेहतर परिणामों के लिए आहार को 24 घंटे में 3 बार खिलाएं।
कभी भी पशु आहार के कटटे को खुला न छोडे।
सूखे चारे की मात्रा पशु के भार और दुग्ध उत्पादन क्षमता पर निर्भर करती है।
पशु के लिए साफ और स्वच्छ पानी हर समय उपलब्ध होना चाहिए।
आहार पशु के प्रजनन क्षमता पर भी निर्भर करता है।
एस्सार सम्पूर्ण आहार के फायदे
एस्सार पशु आहार यूरिया रहित है, अतः पशुओं की बार-बार गर्मी में आने की समस्या को हल करता है।
बाईपास प्रोटीन व बाईपास फेट युक्त है, जो पशुओं में दूध व फेट बढाता है।
चिलिटेड मिनरल्स, विटामिन्स व जडी-बुटी युक्त है, जो पशुओं की रोग प्रतिरोध क्षमता व प्रजनन क्षमता बढाता है।
विश्वस्तरीय लैबोरेट्री तथा पूर्ण कम्प्यूटराईज्ड प्लान्ट द्वारा निर्मित उत्पादन सुविधा
एफ्लाटॉक्सिन की नियंत्रित मात्रा
हानिकारक टॉक्सिन की न्यूनतमत मात्रा, भरपूर प्रोटीन व अधिक फेट के साथ|
मौसम के अनुसार समय-समय परे फीड फॉरमुलेशन में बदलाव किया जाता है|
आपकी डेयरी के बेहतर प्रबधन और उत्पादकता बढाने मे हम आपके साथ है|

Products Feedback


For more product feedback videos

Click Here
डीलर
खुदरा विक्रेता
निर्माण सुविधाएं
किसान प्रशिक्षण

समर्पित 24/7 समर्थन


हमारी सहायता सेवा हमेशा 24 घंटे, सप्ताह में 7 दिन उपलब्ध रहती है ताकि आप अपना खुद का व्यवसाय समाधान तैयार कर सकें।